।केराकत।स्थानीय नागरिकों व् विभिन्न सामाजिक,राजनैतिक संगथनों द्वारा सरकार द्वारा पूर्वांचल राज्य बनाये जाने के प्रस्ताव का स्वागत किया गया है।परन्तु सभी लोगो द्वारा संगठित होकर पूर्वांचल राज्य की राजधानी गोरखपुर को न बनाकर बाराणसी काशी को बनाये जाने की मांग प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से की गयी है। केराकत क्षेत्र के नागरिको ने बताया कि काशी धार्मिक नगरी है।भारी संख्या में विदेशी पर्यटक व् बिदेशी राजनयिककाशी आते हैं।व्यापार की दृष्टी से भी वाराणसी का पूर्वांचल में महत्वपूर्ण स्थान है।शिक्षा की दृष्टी से बारानसी का पूर्वांचल में सर्वोच्च स्थान है। माँ गंगा के आ कर्षक व् सुन्दर घाट पर्यटकों का दिल मोह लेते हैं।पूर्वांचल के मध्य में स्थित वाराणसी मुख्यालय आने जाने के लिए अभी हाल ही बनी आ कर्षक रिंगरोड यात्रियों को आने व् जाने में सहायक है।भारतवर्ष के लोकप्रिय प्रधान मंत्री परम प्रिय मोदी जी का चुनावी संसदीय क्षेत्र है।जहाँ मोदी जी को प्रायः आना व् जाना पड़ता है।क्षेत्र के लोगो द्वारा पूर्वांचल राज्य के गठन के साथ वाराणसी को पूर्वांचल राज्य की राजधानी बनाये जाने की मांग की है।