मुंगराबादशाहपुर।सरायरूस्तम स्थित एक कालेज के छात्र का पल्सर सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया।छात्र को बदमाश प्रयागराज के झूंसी ले गये जहां उसे मारपीट कर छोड़ दिया गया।देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपहरण के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तहकीकात कर रही है।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरायरूस्तम निवासी सचिन मौर्या (20) पुत्र शैलेन्द्र मौर्या प्रतापगढ़ रोड स्थित आदर्श बाल विधामन्दिर इंटर मीडिएट कालेज मे इंटर का छात्र है।गुरूवार को दोपहर मे 4 पल्सर सवार आधा दर्जन बदमाश स्कूल के गेट पर पहुंचे और सचिन को स्कूल से बातचीत करते हुये बाहर ले गये।सड़क पर पहले से ही खड़े बदमाशों ने फौरन पल्सर मे बैठाकर प्रतापगढ़ की तरफ तेजी से फरार हो गये।आसपास के लोगो ने देखा लेकिन सोचा कि सचिन अपने दोस्तों के साथ कही जा रहा है।शाम को सचिन घर नही पहुंचा तो घर मे कोहराम मच गया।कुछ देर बाद सचिन ने एक अंजान नम्बर से घर वालों को फोन करके घटना की जानकारी तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई ।पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने निशानदेही पर गौरैयाडीह निवासी कन्हैयालाल को थाने मे बैठा लिया और अपहरण करने वाले उसके पुत्र सुधीर मोर्या से बातचीत कराई।पुलिस को सूचना मिलने व पोल खुलने की डर से सचिन को झूंसी मे मारपीट कर छोड़ दिया गया।रात को परिजन सचिन को घर ले आये।देर रात अपहृरित सचिन ने सारी बाते थानाध्यक्ष अरविन्द यादव को बताई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अपहरण मे शामिल सुधीर मौर्या निवासी गौरैयाडीह व शुभम मौर्या निवासी ईठीपुर नवाबगंज प्रयागराज के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आधा दर्जन अज्ञात लोगो के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को तलाश कर रही है।इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष अरविन्द यादव का कहना है कि आपसी रंजिश मे अपहरण किया गया था।मामले की जांच की जा रही है।