डेंगू के गरीब मरीज का किया नि:शुल्क उपचार
मछली शहर( जौनपुर)स्थानीय नगर के सुशीला हॉस्पिटल में बाहर से आकर मजदूरी कर रहे एक गरीब मजदूर का नि:शुल्क उपचार करके मानवता का परिचय दिया है।। प्राप्त जानकारी अनुसार मूल रूप से आजमगढ़ के दीदारगंज निवासी और नगर के कायस्थाना मोहल्ले में रहने वाले और पानी के आरो प्लांट में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब मजदूर विमलेश (36) पुत्र अच्छे लाल को डेंगू से पीड़ित होने पर नगर के सुशीला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका प्लेटलेट तीस हजार से भी कम हो जाने के कारण सांस वगैरा लेने में दिक्कत महसूस होने लगी थी। जीवन मृत्यु के बीच झूल रहे उक्त मजदूर के पास देने के लिए एक भी पैसा नहीं था तब हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसका संपूर्ण इलाज नि:शुल्क किया। सुशीला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मानिकचंद गुप्ता ने बताया कि उसके इलाज में काफी खर्च आया। लेकिन सारा खर्च अस्पताल ने स्वयं वहन किया। युवा जिला उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हरिओम गुप्ता अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि आदि लोगों ने डॉक्टर और अस्पताल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज जहां सारे डॉक्टर सिर्फ धन बटोरने में लगे हुए हैं वही मानवता की ऐसी मिसाल बहुत कम देखने को मिलती है।