पुर्वांचल विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर आर यादव की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जनपद के खरका तिराहा स्थित गांधी पार्क में प्रतिमा के समक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में सम्मिलित नेता द्वय विकास तिवारी व अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि पुर्वांचल विश्विद्यालय के कुलपति के खिलाफ विगत एक वर्ष से अधिक समय से तरह तरह के आंदोलन व प्रदर्शन किये जा रहे है लेकिन शासन सरकार द्वारा हमारी मांगों को नजरअंदाज करते हुए कुलपति के खिलाफ अब तक किसी प्रकार की कोई ठोस व वैधानिक कार्यवाही नही की गई। पीयू कुलपति के विगत तीन वर्षों के कार्यकाल में तमाम भ्रस्टाचार व अनियमितताएँ हुई बहुत से गलत कार्य शासन प्रशासन की जानकारी में भी है लेकिन पीयू कुलपति के शासन सरकार में अछि रसूख व पकड़ के कारण किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही न होना सरकार की मंसा पर बड़ा प्रश्नवाचक चिन्ह है। कभी राजभवन द्वारा कुलपति को शख्त हिदायत देकर छोड़ दिया जाता है तो कभी उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा भ्रस्ट तंत्र पर संघर्ष मोर्चा के प्रश्रचिन्ह उठाने पर कार्यवाही करते हुए शिक्षक नियुक्तियों को निरस्त कर छोड़ दिया जाता है लेकिन हमारी लड़ाई पुर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति की बर्खास्तगी तक जारी रहेगी। हमारा संविधान हमारी संस्कृति और हमारा सामाजिक दायित्व इस बात की प्रेरणा देता है कि सच के साथ खड़ा होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर न्याय दिलाने की कोसिस करो। इसलिए हम न्याय की लड़ाई संघर्ष के रास्ते अनवरत लड़ते रहेंगे।
धरना के दौरान अबिस इमाम सन्नी, संजय सोनकर गोपाल, सोंनु यादव, अभिषेक यादव, अभय, अंकित यादव, अमन, गौरव, निर्भय, सोंनु रजक, कुलपदीप यादव समेत तमाम संघर्ष मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे।
विकास तिवारी
संघर्ष मोर्चा जौनपुर
9670669669