क्षेत्र पंचायत की बैठक में 4:15 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव
मड़ियाहूं,संकल्प सवेरा (जौनपुर )स्थानीय ब्लाक सभागार में बुधवार 14 जून को क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों की बैठक क्षेत्र प्रमुख रेखा यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में प्रधान व बीडीसी सदस्यों सहित अधिकारियों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सदन को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र यादव ने पशुपालन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि 1962 पर पशुपालक कॉल करके बीमार पशुओं को दवा देने के लिए एंबुलेंस की सेवा ले सकते हैं।

खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार ने शासन द्वारा चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तार से सदन को बताया। जेई उग्रसेन यादव ने जल जीवन मिशन के बारे में बताया कि हर घर स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए अभी तक 103 किलोमीटर की पाइपलाइन बीछ चुकी है। 2 वर्षों में ब्लॉक के सभी गांव को स्वच्छ जल की टोटी उपलब्ध हो जाएगी। प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गांव के विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक प्रमुख और वीडियो को लिखित रूप 4:15 करोड़ का विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाकर सौंपा।
बैठक में विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग व आंगनवाड़ी के कोई अधिकारियों के उपस्थित न होने पर क्षेत्र प्रमुख ने नाराजगी जताई। खंड विकास अधिकारी ने सभी को अनुपस्थित मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रेम नारायण यादव बाबा, जिला पंचायत सदस्य अनीता यादव, आनंद सिंह सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कुशल संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी अजीत सिंह ने किया।













