जौनपुर प्रोजेक्ट साइंटिस्ट मानवी ने डीएम को दिए सीड बम व मास्क
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, उन्नत भारत अभियान आईटीआई दिल्लीध्चेयरमैन, उद्भव संस्था मानवी अजीत सिंह ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें सीड बम व आईआईटी दिल्ली द्वारा तैयार किए गए कवच मास्क दिए ।
मानवी अजीत सिंह ने बताया कि सीड बम एक छोटी गेंद है जो खाद, मिट्टी और बीजों के मेल से बनी होती है। खाद और मिट्टी बीज के लिए एक वाहक के रूप में कार्य करते हैं ताकि उन्हें दूर से ही फेका जा सके और कुछ ही समय में वहां इस सीड बम के चटकने से पौधे उग आएंगे ।
इस दौरान जिलाधिकारी से मानवी ने उन्नत भारत अभियान में जौनपुर के कॉलेजों को जोड़ना व गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए उद्भव संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा महिला स्वयं सहायता समूह , आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तीकरण पर चर्चा की।












