75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर संत निरंकारी मिशन द्वारा (Oness- van) परियोजना का शुभारंभ किया गया
“वृक्ष की छाया वृद्ध का साया”
सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
संकल्प सवेरा,जौनपुर। भारत के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘अर्बन ट्री कलस्टर’ अभियान का शुभारंभ किया गया। ‘वननेस वन’ (Oness-van) नाम की परीयोजना को सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संपूर्ण भारत में 22 राज्यों के 280 शहरों मे चयनित लगभग 350 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लगभग 1,50,00 वृक्षों का रोपड़ किया गया।भविष्य में इनकी संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
इस महाअभियान के अंतर्गत आज जोन0 न0- 63 जनपद जौनपुर के पट्टटी नरेंद्रपुर ईसापुर स्थित श्री सूर्यपाल गंगा प्रसाद सिंह न्यू मार्डल पब्लिक स्कूल के परिसर में वृक्षारोपण का उद्घाटन महात्मा मानिकचंद तिवारी जी (जोनल इंचार्ज ) द्वारा वृक्ष लगाकर किया गया। इस महाअभियान मे स्कूल के प्रबंधक,
प्रधानाचार्य, संत निरंकारी मिशन के क्षेत्रीय
संचालक, सेवादल के भाई बहन व श्रद्धालु भक्तों ने भरपूर योगदान दिया। इस मुहिम मे संत निरंकारी मिंशन के अतिरिक्त केंद्र व राज्य सरकार स्थानीय प्रशासन, शैक्षणिक संस्थान एवं आर डब्लू ए आदि के लोग भी सम्मिलित होंगे।
इस अभियान का शुभारंभ करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि धरती पर इसका संतुलन बनाने के लिए हमें स्थान स्थान पर वनों का निर्माण करना आवश्यक है जिससे कि अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का निर्माण होगा और उतनी ही शुद्ध वायु प्राप्त होगी। जिस प्रकार ‘वननेस वन’ का स्वरूप अनेकता में एकता का दृश्य प्रस्तुत करता है उसी प्रकार मानव को भी समस्त भेदभाव को भूलाकर शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के भाव
में रहकर संसार को निखारते से चले जाना है।
माता सुदीक्षा जी ने World Senior Citizen’s Day का जिक्र करते हुए उदाहरण दिया कि जिस प्रकार बडे़, बुर्जुगों का आशीष हमारे लिए अनिवार्य है उसी प्रकार से वृक्ष भी हमारे जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं
उदय नारायण जसवाल
मीडिया सहायक
मोबाइल नंबर
9565565631