जौनपुर। प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी ने जनपद की मिट्टी को गौरवान्वित किया है। शहर से मात्र पांच किमी दक्षिण स्थित कुद्दूपर गांव में जन्म लेने वाले ज्ञानंजय द्विवेदी को बिहार प्रांत के राज्यपाल ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा का कुलपति नियुक्त किया है। इससे पूर्व प्रो. द्विवेदी यहां पर दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष रहे। इन्हे कुलपति बनाये जाने पर जनपद के लोगों में प्रसन्नता है। उल्लेखनीय है कि कुद्दूपुर गांव में अनेक प्रतिभाओं ने जन्म लिया जो राष्टय अन्तरराष्टटिय स्तर पर अपनी पहचान बनायी। पूर्वांचल के महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान तिलकधारी महाविद्यालय की स्थापना कुद्दूपुर गांव के ही स्व. ठाकुर तिलकधारी सिंह द्वारा की गयी है। स्मरणीय है कि प्रो. कीर्ति सिंह हरिमूर्ति सिंह, प्रो. वंशराज त्रिपाठी, जैसे लोगों के कुलपति के पद को सुशोभीत करके जौनपुर को गौरवान्वित किया है।