आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया शुरूः जिलाधिकारी
संकल्प सवेरा, जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि निराश्रित महिला पेंशन योजना हेतु आधार प्रमाणीकरण के किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ है। उक्त प्रक्रिया के अन्तर्गत सर्वप्रथम साइट पर जाकर निराश्रित महिला पेंशन पोर्टल पर जायं तथा लाल रंग की पट्टी आधार प्रमाणीकरण के लिये फ्लैश हो रही है, उसे क्लिक करें।
यदि लाभार्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं पता है तो निराश्रित महिला पेंशन सेलेक्ट करके पेंशन सूची पर जाय अपना जनपद सेलेक्ट करें, विकास खण्ड सेलेक्ट करें, ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें व ग्राम सेलेक्ट करें पूरी पेंशनर सूची उपलब्ध होगी जिससे अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर नोट कर लें। पेंशन का प्रकार सेलेक्ट करें, निराश्रित महिला पेंशन चयन करें, रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें। मोबाइल नम्बर दर्ज करें। बैंक एकाउन्ट नम्बर भी इण्टर किया जायेगा। कैच्चा लिखें, सबमिट करें। लाभार्थी का नाम मोबाइल पर ओटीपी आयेगा। ओटीपी को दर्ज करें तथा सबमिट करें। लाभार्थी का नाम पेंशनर सूची व आधार में समान है तो उसका रजिस्ट्रेशन के साथ आधार का प्रमाणीकरण हो जायेगा।
लाभार्थी का नाम पेंशन सूची तथा आधार के नाम में अन्तर हो तो पेंशनर का नाम आधार के अनुसार करेक्शन कर जिला प्रोबेशन अधिकारी को फारवर्ड करना है। उक्त के अतिरिक्त आधार कार्ड की छायाप्रति में मोबाइल नम्बर दर्ज करते हुए पासबुक की छायाप्रति के साथ कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी को जमा कर आधार प्रमाणीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन सूची में अंकित नाम व आधार में अंकित नाम में अन्तर होने पर किसी भी दशा में दोबारा प्रयास न करें, अन्यथा आपका डाटा लाक हो जायेगा। जिन लाभार्थियों का डाटा लॉक हो गया है, वह जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर अपना आधार प्रमाणीकरण करवा सकते ह�