मछलीशहर। क्षेत्रीय साॅसद बी पी सरोज ने लाकडाउन और भीषण महामारी मे भी क्षेत्रीय विकास और अर्थव्यवस्था मे आयी मंदी से गाँवो मे पड़ने वाले असर और विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की। बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के पिछड़ेपन को लेकर चर्चा की। कोविड 19 को लेकर भी क्षेत्र मे स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा उपायों पर अपनी जानकारी साझा की तथा सुझाव दिये। कहा कि मुख्यमंत्री सहित दोनों उपमुख्यमंत्रीयो दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या से भी मिलकर गाँव के विकास को पुनः शुरू करने की माॅग की ।बताया कि उनकी प्राथमिकता मे ट्रामा सेंटर और केंद्रीय विघालय की स्थापना है। कहा कि मुॅगराबादशाहपुर मे रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास हेतु धन स्वीकृति करा दिया है। कहा कि उनके क्षेत्र मे आने वाले ऐसे गाँव जो मेन रोड से लिंक नही है , उन्हें लिंक कराया जायेगा और गाँवो की सड़कों को बनवाया जाएगा।