प्रियांशु ने 100 मीटर की रेस में बाजी मारी
संकल्प सवेरा। जनपद जाैनपुर के सुईथाकला में जमुनिया इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सरायबिरू के प्रियांशु ने प्राथमिक स्तर की 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान एवं कम्पाेजिट पारापाटी की काजल ने बालिका वर्ग की 50 मीटर की रेस में तीसरा स्थान प्राप्त करके निश्चित रूप से ब्लाक केराकत काे गाैरवान्वित किया है।
उक्त के क्रम में नन्हे हाैसलाें काे एवं समस्त विद्यालय परिवार प्रधानाध्यापक सुशील कुमार सिंह(जाे कि प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत के ब्लाक महामंत्री भी है) , सहायक अध्यापक विनाेद सिंह, लईक अहमद, रूपेश माैर्य, शशिकला काे पूरे ब्लाक की तरफ से ढेराें बधाईयां मिल रही हैं ।
खण्ड शिक्षाधिकारी केराकत मुकेश कुमार ने पूरे विद्यालय परिवार काे तथा व्यायाम प्रशिक्षक आलाेक सिंह काे शैक्षणिक एवं खेलकूद हेतु सकारात्मक माहाैल बनाये रखने हेतु ढेर सारी शुभकामनाएं दिया एवं उज्वल भविष्य की कामना किया।
बधाईयां देने के क्रम में ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह, ब्लाक संयुक्त मंत्री सन्तोष राजभर, ब्लाक काेषाध्यक्ष धीरज सिंह कश्यप,
ब्लाक प्रचार मंत्री देवेन्द्र कुमार पाठक, ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालचन्द यादव, ब्लाक उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, विकास सिंह, अरविंद सिंह, अतुल सिंह, अरविंद सिंह ‘भैने’, अखिलेश यादव, उमेश सिंह, विजय प्रताप सिंह, विनीत कुमार सिंह, अशाेक कुमार पाल, वीरेन्द्र यादव, राजेश तथा अन्य सभी शिक्षक/शिक्षिकाआें ने प्रतिभागी सभी छात्रों एवं पूरे विद्यालय परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।