कजरी,सावन गीतों ने सावन उत्सव को बनाया ख़ास,झूमी महिलाएं
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रियंका केसरी प्रथम व उर्मिला रही द्वितीय
सर्ववैश्य समाज महिला मंडल द्वारा आयोजित सावन मिलन महोत्सव
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा। कटरा मोहल्ला स्थित बलिभद्र में सर्ववैश्य समाज महिला मंडल द्वारा सावन मिलन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाएं सावन उत्सव में सज संवर कर नृत्य,कजरी गीत व सावन गीतों के साथ ही कई प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा ली।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष सुमन जायसवाल,कोषाध्यक्ष सत्यभामा, महामंत्री पूजा ऊमरवैश्य,आशा साहू,कोमल केशरी, बीना ऊमरवैश्य,प्रिया व वर्षा आदि महिलाओं ने भगवान शंकर आईना व मां पार्वती नंदिनी के रूप में सजे झांकी की आरती उतारकर की।महिला मंडल महिलाएं आकर्षक हरे रंग के पारंपरिक परिधानों और हरी चूड़ियों के साथ सोलह क्षृंगार कर सज-धज कर पहुंची। विभिन्न महिला प्रतिभागियों ने अलग-अलग अंदाज में रैंप वॉक, इन आउट,नित्य, पासिंग पिलो और खेलों में बढ़िया प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी।अंजु कसौधन,अराधना भोजवाल, कल्पना केशरी,वंदना ऊमरवैश्य,अंजु जायसवाल,मनीषा व राजकुमारी मोदनवाल आदि ने चूड़ी मजा ना देगी, कंगन मजा ना देगा, तेरे बिना ओ सजना, सावन मजा न देगा के गीत पर महिलाओं ने जमकर झूमीं।सावन के झूलों ने मुझको बुलाया, मैं परदेशी घर वापस आया…, सावन में बदरा उमड़-घुमड़ कर बरसे रे, अब तो घर आजा पिया मोर…आदि सावन के गीत हर महिलाओं के जुबान पर थी। रिमझिम बारिश के बीच महिलाएं सावन का आनंद ले रही थी।मेहंदी प्रतियोगिता में प्रियंका केसरी प्रथम उर्मिला जायसवाल व बीना ऊमरवैश्य द्वितीय तथा आराधना भोजवाल व बबीता ऊमरवैश्य तृतीय स्थान रही। अध्यक्ष सुमन जायसवाल ने हर परिधान का महत्व बताते हुए कहा कि यह प्रकृति संरक्षण का संदेश देती है। हरियाली ही जीवन का आधार होता है।विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को अध्यक्ष सुमन जायसवाल,महामंत्री पूजा ऊमरवैश्य, व कोषाध्यक्ष सत्यभामा ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।संचालन कोमल केशरी व आशा साहू ने किया। इस अवसर पर उर्मिला,सुजाता,संगीता,चित्रा,मनीषा, अंजू कसौधन, प्रीति जायसवाल,पूजा,आराधना, सरिता जायसवाल, बबीता, कल्पना केसरी, निशा ऊमरवैश्य, स्मिता भोजवाल व पूनम केशरी आदि लोग मौजूद रही।