इससे पहले कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को निर्देशित किया, मजदूर भाइयों का रेल किराया कांग्रेस पार्टी अदा करेगी.
लखनऊ. वैश्विक महामारी (Pandemic) कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. कोरोना वायरस संकट के बीच कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को एक लाख मास्क लखनऊ भेजे हैं. इससे पहले प्रियंका गांधी प्रदेश के कई जिलों में लोगों को राशन और दवाएं भिजवा चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार से इसका वितरण करेंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रेस नोट में मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि प्रियंका गांधी ने एक लाख मास्क भेजे हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 47 लाख लोगों को राशन और खाना पहुंचाया गया है. उत्तर प्रदेश के बाहर 4 लाख अपने प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद की गई है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को निर्देशित किया, मजदूर भाइयों का रेलवे किराया कांग्रेस पार्टी अदा करेगी.
प्रदेश में अब तक 3059 केस, 61 लोगों की कोरोना से मौत
इसे पहले गुरुवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अब तक 3059 केस सामने आए हैं. जिनमें 1868 एक्टिव केस हैं. उपचार के बाद 3059 में से 1130 पेशेंट पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है. प्रदेश के 67 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं. हालांकि इनमें से 6 जनपद अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं और 6 जिलों में अब तक कोरोना का कोई केस नहीं आया है. प्रदेश में कोरोना से 61 लोगों की मौत हुई है.












