प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन ने पौधरोपण कर मनाया स्थापना दिवस
प्रिंटिंग प्रेस के सेवानिवृत्त बुजुर्गो को किया प्रेस रत्न से सम्मानित
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जनपद के समस्त प्रिंटिंग प्रेस क्षेत्र से जुड़े लोगों का संगठन जौनपुर प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन द्वारा पतहना ग्राम सभा के पूर्व प्रधान विकास सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पतहना स्थित अटल पार्क में दर्जन की संख्या में छायादार पौध छितवन एवं कामीनी पुष्प का पौधरोपण एवं प्रिंटिंग प्रेस में अपना पूरा समय समर्पित कर घर बैठे सेवानिवृत्त बुजुर्गो का प्रेस रत्न सम्मान देकर संगठन ने मनाया द्वितीय स्थापना दिवस समारोह।
प्रेस रत्न से सम्मानित देवेन्द्रनाथ राय, बाबूराम विश्वकर्मा,
मेवालाल मौर्य, शाहगंज के चन्द्रप्रकाश मिश्र, जगदीश साहू, जीतलाल साहू एवं सुरेन्द्र मोहन वर्मा जी को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकास सिंह ने कहा कि जौनपुर प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन की कार्यनीति एवं संगठन के उर्जावान प्रेस मालिकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रिंटिंग प्रेस पितामह बुजुर्गो से प्रति अपना स्नेह एवं सम्मान देकर संगठन के कुशल व्यवहार को दर्शाता है कि संगठन नित नवीन शिखकर को ग्रहण करेगा।

कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने संगठन के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यवसासियों को एकजुट रहने एवं एकजुटता पर विस्तार से चर्चा कर एसोसिएशन को जिला एवं प्रदेश की कार्यकारीणी से जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान की। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में श्री दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष सहित
पदाधिकारी, वर्तमान ग्राम प्रधान रीता गौतम, शिवबरन शिक्षण संस्था के प्रबन्धक दारासिंह, एडवोकेट अनिल चौहान, नरसिंह प्रधान हमजापुर, पं0 गुरुगोविन्द उपाध्याय एवं जनपद जौनपुर, तहसील एवं ब्लाक से प्रेस मालिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संरक्षक सदस्यों की सहमती से जिलाध्यक्ष तीर्थराज गुप्त ने शाहगंज तहसील प्रभारी दीपक कुमार, केराकत तहसील प्रभारी संतोष कुमार साहू, मड़ियाहू तहसील प्रभारी गुरुदेव सिंह, मछलीशहर तहसील प्रभारी सुरेश यादव एवं बदलापुर तहसील प्रभारी विशाल जायसवाल को नियुक्त किया।

कार्यक्रम में राहुल पाठक एवं संगीत मर्मज्ञ राजेश्वर सिंह ने अपनी आवाज की जादू से उपस्थिति लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह ‘पत्रकार’ ने किया एवं आये हुए अतिथियों का आभार संगठन के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से संरक्षक सदस्य संतोष कुमार सिंह, उदित नारायण सिंह, संजय गुप्ता, राकेश सिंह, सै0 मसूद मेंहदी, सुरेन्द्र मोहन वर्मा, इन्द्रनारायण सिंह ‘इन्दू’, अजय साहू, मोहन शुक्ला, रुपेश गुप्ता, गोपेश उपाध्याय, विवेक मौर्य, रिंकू मौर्य, विशाल यादव, कुलदीप, रमाशंकर यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनपद के प्रेस मालिक उपस्थित रहे।
नोट- कृपया आप अपने सम्मानित समाचार पत्र में जगह देने की कृपा करें।
राजेन्द्र सिंह ‘डाटा’
जिला महामंत्री प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन, जौनपुर












