एमएलसी ब्रजेश सिंह ‘प्रिंसू’ ने भी की बगावत
जौनपुर से बसपा एमएलसी ब्रजेश सिंह ‘प्रिंसू’ ने भी पार्टी से बगावत करते हुए बसपा के वाकआउट के बावजूद लगातार सदन की कार्यवाही में शामिल हैं. एमएलसी प्रिंसू ने कहा कि गांधीजी के नाम पर सत्र ऐतिहासिक काम है. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा वाकआउट का कोई स्पष्ट निर्देश नहीं था. हालांकि, उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया.