सेवा पखवाड़ा के रूप में मनेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन
![]()
जौनपुर संकल्प सवेरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने को लेकर बैजारामपुर मण्डल द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य बृजेश सिह प्रिन्सू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।
उन्होने आगे बताया कि पूरे जनपद मे जगह जगह सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण प्रदर्शनी ,निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,अमृत सरोवरो पर श्रमदान,जल संरक्षण जल ही जीवन,आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत वोकल फार लोकल,शुभकामनाएं एवं अभिनंदन पत्र का वितरण एवं 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं 02 अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम होना हैं
बैठक में जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष शैलेश सिंह रिंकू ने किया।












