ग्राम पाल्हनपुर और हरिहरपुर मे सौ परिवारों से संपर्क कर सौंपा प्रधानमंत्री का पत्र और मास्क
भारतीय जनता पार्टी जिला मछलीशहर के जिलाध्यक्ष रामविलास पाल के नेतृत्व मे परिवार संपर्क अभियान के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं ने मडियाॅहू के रामपुर मंडल के पाल्हनपुर गाँव मे चिलचिलाती गर्मी मे कुल एक सौ परिवारों से संपर्क करके मोदी सरकार की सफलताओं को बताया और स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा लिखे पत्र को वितरित किया। इस मौके पर जिलाध्यझ श्री पाल ने कहा कि मोदी सरकार ने इस देश के अन्नदाता किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए सीधे लाभान्वित किया। बताया कि बीते एक वर्ष मे इस योजना के तहत 9 करोड़ पचास लाख से ज्यादा किसानो के खाते मे 72000 करोड़ से अधिक की धनराशि जमा करायी गयी । कहा कि मोदी के नेतृत्व मे देश वापस अपनी विश्वगुरु की भूमिका मे लौट रहा है। जिलाध्यझ ने मोदी और योगी के कार्यो से आमजनता को अवगत कराया। इस मौके पर जिला मंत्री सुरेश गुप्ता , सेक्टर संयोजक रविन्द्र पटेल , बूथ अध्यक्ष सुरेश पटेल उपस्थित रहे। वहीं नोनारी मंडल के हरिहरपुर गाँव मे जिलामहामंत्री राजेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व मे सरकार की खूबियो से अवगत कराते हुये प्रधानमंत्री के लिखे पत्र को ग्रामीणो को सौंपा। साथ ही सुरक्षा के लिए मास्क भी प्रदान किया। प्रमुख लोगों मे बूथ अध्यक्ष यूनूस शाह प्रदीप सिंह गौतम नवीन पटेल आदि थे।