शीराज़-ए-हिंद जौनपुर के गौरव, प्रबुद्ध समाज सेवी, उर्दू के मशहूर शायर, अदीब, साहित्यकार, बुद्धि जीवी, सामाजिक चिंतक, साप्ताहिक शहपर उर्दू अखबार के संस्थापक एवं सम्पादक, उर्दू ज़बान के मशहूर पत्रकार एवं जवां दोस्त उर्दू अखबार के सम्पादक,रहबर-ए- क़ौम व मिल्लत, इल्म व अदब के ख़ज़ाना, फ़ख्र -ए-क़ौम, मशहूर शायर शीराज़-ए-हिंद की शान मरहूम कामिल शफीक़ी के बेटे आक़िल जौनपुरी का आकस्मिक निधन हो गया है।