अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने नईगंज वार्ड में निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

President Manorama Maurya inaugurated construction works in Naiganj Ward.

जौनपुर,संकल्प सवेरा नगर पालिका परिषद जौनपुर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड कलीचाबाद ने मंसूर के मकान के पास से रामचेत मौर्या के मकान होते हुए शिवशंकर श्रीवास्तव के मकान तक 14.36 लाख की लागत से जल निकासी व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य, वार्ड हरदीपुर मोहल्ला खानपट्टी में मो० इलियास के मकान से बैजनाथ के मकान होते हुए इरफान दिलशाद व सहजादे के मकान तक 7.65 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग सड़क व जल निकासी कार्य वार्ड सैदनपुर मो०

जानकीपुरम कालोनी में सिटी स्टेशन रोड से सुमित्रा सदन तक 7.94 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य वार्ड व मो० नईगंज हरिजन बस्ती में अंसार के मकान से वीरा गौतम के मकान होते हुए हीरावती के मकान तक 5.29 लाख की लागत से जल निकासी एवं इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य वार्ड व मो० नईगंज में हरिजन बस्ती में शिवकुमार के मकान से मस्जिद तक 2.66 लाख की लागत से सड़क व नाली निर्माण कार्य शिलान्यास/लोकार्पण अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डा० रामसूरत मौर्या सहित सभासद राजेन्द्र मौर्या, रूपा गुप्ता, जयसिंह मौर्या, अवर अभियन्ता दीपक शाह, वरिष्ठ लिपिक अमरेश सरन यादव, विवेक मौर्य, आलोक मौर्य, राम शकल मौर्या, अनिल सिंह, दिलीप विश्वकर्मा, शिवकुमार मौर्य, आलोक विश्वकर्मा, तिलकधारी यादव, सन्तोष शुक्ला, गुलजार, मोनू मौर्या, दिनेश मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित थे .

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

  • Trending
  • Comments
  • Latest