केराकत पत्रकार संघ में अध्यक्ष व महामंत्री लगातार चौथी बार निर्विरोध निर्वाचित
थानागद्दी,जौनपुर।केराकत पत्रकार संघ के चुनाव इस बार भी निर्विरोध संपन्न हुए। संगठन के दोनों शीर्ष पदों पर सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में निर्विरोध चयन किया गया। अध्यक्ष पद पर अमित कुमार सिंह और महामंत्री पद पर केतन विश्वकर्मा को लगातार चौथी बार निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
निर्वाचित पदाधिकारियों के पक्ष में वरिष्ठ सदस्यों ने पूर्ण समर्थन जताते हुए कहा कि यह परिणाम संगठन की एकजुटता और सौहार्दपूर्ण वातावरण का प्रतीक है। उन्होंने माना कि लगातार चौथी बार निर्विरोध निर्वाचन होना संघ की कार्यप्रणाली की पारदर्शिता और विवादमुक्त व्यवस्था को दर्शाता है। सदस्यों का मानना है कि इससे पत्रकारों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग की भावना और प्रगाढ़ होगी।
संघ के सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी पत्रकारिता की गरिमा और दायित्व को ध्यान में रखते हुए समाज के लिए और अधिक सार्थक पहल करेगी। विशेष रूप से निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के साथ पत्रकारों की समस्याओं के समाधान पर भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।
वहीं पत्रकारों ने चुनाव अधिकारी मुरली पाल जी, आरिफ, रामदास, ज्ञान पांडेय, प्रदीप मिश्रा, लाल साहब सिंह और विनय सिंह सहित वरिष्ठ पत्रकारों को निर्विरोध प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सदस्यों ने कहा कि संगठन का यह निर्णय आने वाले समय में पत्रकार संघ को और मजबूत बनाएगा तथा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा।