जौनपुर ,संकल्प सवेरा । स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम सटवा में स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की यह पहल वास्तव में ग्रामीण शिक्षा के लिए वरदान साबित होगी । ब्लॉक प्रमुख बृजलाल यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की गयी प्रेरणा योजना का लाभ सभी बच्चो को मिलेगा । नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना से जो बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं उनको एक नए ढंग से शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत मिलेगी । । खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 जवाहर लाल यादव ने कहा कि शासम द्वारा संचालित की गयी इस योजना के माध्यम से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को एक नए तरीके से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 जवाहर लाल यादव ने किया । मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह , विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख बृजलाल यादव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , एडीओ पंचायत शिवशंकर मिश्रा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह ने किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजीव रत्नम तिवारी , अजीत प्रताप सिंह , हंसराज सिंह , अनुज सिंह , संजय मिश्र, बीएल यादव , ज्योति सिंह, त्रिवेणी प्रसाद,उपेंद्र सिंह, ज्योति प्रकाश, कुसुम मौर्य, सूर्य प्रकाश उपाध्याय तथा अभिभावक एव सभी विद्यालयों की प्रबन्ध समिति अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे ।
 
	    	 
                                












