जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी हो गई है। मंगलवार को मतदान होना है। सोमवार को चौकिया स्थित नवीन मंडी स्थल में सेक्टरवार बने काउंटर से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवी पैट और अन्य स्टेशनरी सामग्री प्रदान हो गईं। साथ ही सुरक्षा के लिए तीन-तीन अर्ध सैनिक बल और पीएसी की कंपनियां साथ ही 3500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे
मल्हनी सीट से 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। रविवार को चुनाव-प्रचार थम गया। सबसे ज्यादा नजरें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह पर होंगी।
भाजपा से मनोज सिंह, बसपा से जयप्रकाश दुबे, कांग्रेस से राकेश मिश्रा, सपा से लकी यादव और निर्दलीय उम्मीदवार और धनंजय सिंह की किस्मत दांव पर लगी है। सभी ने चुनाव-प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।
मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में 3.62 लाख मतदाता हैं। 238 केंद्रों के अतंर्गत बने 554 बूथों पर वोट पड़ेंगे। मतदान तीन नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होगा। मतदान के लिए 554 कंट्रोल यूनिट, 1108 बैलेट यूनिट, 554 वीवी पैट का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा 222 कंट्रोल यूनिट और 444 बैलेट यूनिट व 277 वीवी पैट को रिजर्व में रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र को छह जोन, 22 सेक्टर में बांटा गया है। कुल 71 केंद्र क्रिटिकल हैं। यहां पैरा मिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को मंडी समिति परिसर के स्ट्रांग रूम में सेक्टर वार में बने काउंटर के माध्यम से ही जमा कराया जाएगा।
सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम :
क्रिटिकल बूथों के अलावा अन्य बूथों पर एक दरोगा और दो सिपाही और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। पीएसी और अर्ध सैनिक बल को मिलाकर उड़न दस्ते भी बनाए गए हैं जो हर 15 से 20 मिनट में बूथों के चक्कर काटते रहेंगे। एसपी और डीएम खुद क्षेत्र में रहकर पूरी सुरक्षा-व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे।












