शाहजहांपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव लखन प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए कोरोना काल मे आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावकों से तीन माह की स्कूल फीस न लिए जाने की मांग की है।
लखन प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान प्रदेश महासचिव ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए स्कूली बच्चों की तीन माह की फीस माफ किये जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की बजह से लोगों के कारोबार ठप हैं। लोग बेरोजगार है। ऐसी परिस्थियो में गरीबों, असहाय के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। लोग जैसे-तैसे गुजार बसर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किये गए वादे खोखले साबित हो रहे है। लोगों के पास ना तो रोजगार है और न खाने पीने का सामान। ऐसे में निजी स्कूल प्रबंधको द्वारा बच्चों व अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा हैं। लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जोकि चिंताजनक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश में तीन माह की फीस माफ की जाए तथा कान्वेंट स्कूलों में पड़ने वाले गरीब बच्चों की फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए।