प्रखर सिंह का क्लेट में चयन श्रेष्ठ न्याय ब्यवस्था मेरी प्राथमिकता
संकल्प सवेरा जौनपुर । विधि की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट;क्लैट 2021 में जौनपुर के रामाश्रम कालोनी निवासी प्रखर सिह ने जनरल कटेगरी में 576वा रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया।
यह समाचार मिलते ही प्रखर सिंह के परिवार मे खुशी की लहर दौड पडी। प्रखर सिह कहते है कि हम श्रेष्ठ न्याय ब्यवस्था के लिए देश के लिए प्रण लेते है। प्रखर अपनी सफलता का श्रेय कडी मेहनत और परिवार को देते है जिन्होने हमारे पढाई लिखाई मे कोई बाधा नही आने दिया













