कई माह से पक्के कामों के रुके भुगतान को लेकर प्रधानों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
डोंगल बदलने के नए नियम के तहत fto भी किये जा रहे डिलीट
जौनपुर।। बक्शा ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र द्विवेदी को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रधानों ने कच्चे-पक्के(मैटेरियल) कामों के भुगतान को लेकर बीते करीब छः माह से भी अधिक रुके पैसे को लेकर आगे के कार्य कराने में असमर्थता भी जताई है। दर्जनों ग्राम प्रधानों ने बताया कि कच्चे-पक्के कराए गए कार्यो के भुगतान में हो रही देरी से प्रधान कर्ज में डूबा हुआ है। ब्लॉक पहुँचने पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया जाता है कि डोंगल एक्सपायर हो गया है या कर्मचारी को स्थान्तरण हो गया है कहकर समस्त फाइल वापस कर दी जा रही है। आरोप है कि एफटीओ भी डिलीट किया जा रहा है। बीते करीब छः माह से अधिक समय से कराए गए आंगनबाड़ी केंद्र, उचित दर दुकान अमृत सरोवर, नाली इंटरलॉकिंग आदि कार्यो का भुगतान रुका है। इस दौरान प्रधान हरेंद्र सिंह, विवेक सिंह, मोहम्मद उमर, विजय बहादुर यादव, अवनीश कुमार, सीताराम यादव, ज्योति यादव, निशा यादव, आशा यादव, अनीता यादव,तेजबहादुर, सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहें।