संकल्प सवेरा शाहगंज। क्षेत्र के अरंद ग्राम सभा में प्रधान ने कीमती ग्राम समाज की जमीन को फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपात्र लोगों को पट्टा करा दिया। ऐसे में न्यायालय के आदेश पर आरोपी प्रधान सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अरंद गांव निवासी नैयर आलम ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था की गांव के हसन रजा ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर उपजिलाधिकारी मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रधान की मिलीभगत से हलफनामा देकर गांव समाज की कीमती जमीन को अपने बेटे व आजमगढ़ जनपद के निवासी विद्यालय के नाम दर्ज करा लिया है। जबकि हसन रजा स्वयं तीस बीघा जमीन के कास्तकार हैं। गांव में दो मकान के स्वामी व जमीन लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
इसी मामले में न्यायालय ने तीन नवंबर को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करने सहित अन्य धाराओं में हसन रजा, मोहम्मद जैद, अरंद की प्रधान धनरा देवी, अछय कुमार, अबुशाद, छगुराम, मोहम्मद रेहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी सदानंद राय ने बताया की सात नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
उसी के अनुसार कार्रवाई होगी












