छत से गिरकर पोस्ट मास्टर की मौत
सरायख्वाजा,संकल्प सवेरा । स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित खलीलपुर के पूर्व ग्राम प्रधान रमाशंकर सिंह के इकलौता बेटा व खलीलपुर गांव के डाक घर के पोस्ट मास्टर शशिकांत सिंह की रविवार की भोर में छत से गिरकर मौत हो गई। बताया गया है कि शशिकांत सिंह रविवार की रात में खाना खाने के बाद मकान के छत पर सोने चले गए और रात मे पेशाब करने के लिए जाते समय नीचे गिर गये जिसके कारण उनकी मौत मौके पर हो गयी ।
कुछ देर बाद जब पत्नी छत पर आई और उनको बिस्तर पर न ही पायी तो मकान के पीछे देखी तो उनके होश उड़ गए और शोर करने लगी तभी परिवार में कोहराम मच गया आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए लेकिन बचाया नहीं जा सका।पोस्ट मास्टर शशिकांत सिंह की मौत से गांव परिवार और क्षेत्र में शोक व्यक्त करने वालों की भीड़ लग गई ।












