जौनपुर। मल्हनी के उपचुनाव में आज प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह का आवंटन हो गया।
मल्हनी विधानसभा के चर्चित उम्मीदवार पूर्व सांसद के चुनाव चिन्ह पे सबकी निगाहें टिकी थी उनके समर्थकों में इस बात की चिंता थी कि नया चुनाव चिन्ह बताने में,घर घर पहचान कराने में काफी मेहनत करनी पड़ती है ।
आज गैस सिलेंडर चिन्ह मिलते ही, सबके चेहरे पर संतोष आ गया, उसका कारण है कि गैस सिलेंडर घर घर पहुँच चुका है, हर ब्यक्ति पहचान जाता है, सबको पता भी है। चुनाव चिन्ह भी बड़ा होता है।
सिकरारा चौराहा पर सबसे मजेदार समीझा झगड़ू हरिजन और सुल्तान मियां कर रहे थे
–अमा झगड़ू सुना है सांसद जी को सिलेंडर निशान मिला है।
हां सुल्तान भाई सुना तो है, त्रिभुवन डॉ बता रहे थे।
–देखो झगड़ू भाई, चुनाव निशान तो मस्त है।सबको पता है, तुम लोगो की विरादरी में भी खूब सिलेंडर मिला है।
–हाहाहा हा सुल्तान मियां, मिला तो है सिलेंडर।
–झगड़ू भाई एक बात है, …
अम्मा यार, घर घर सिलेंडर है, धनन्जय को बताना नही पड़ेगा,उनकी पत्नी घर घर जा रही हैं, सब औरते सिलेंडर में आग लगा कर अपने राजनीति की रोटी से सेकेगी पहले चनाव चिन्ह घर घर फैला हुआ है।
बबलू मैनेजर भी बहुत खुश हैं कि अच्छा निशान मिला बिना प्रचार के प्रचार होगा।
राजेश बिरहदपुर ने कहा कि उनकी अम्मा खुश हो के सबको बता रही
अरे दुलहिन धनन्जय को सिलेंडर मिला है, सबके बता दा, बड़ा आसान बा हो।
कुल मिला ke वो निशान मिल गया है जो घर घर मे है, और सबके प्रयोग में आता है।सबसे मुश्किल औरतों को बताना होता है लेकिन इस निशान को लेकर वो खुश हैं, उनको लग रहा बेटे को ऐसा निशान मिल गया है, जिसपे उसकी राजनीति की रोटी महिलाएं भी सेक सकती हैं