सिकरारा में धर्म परिवर्तन के आरोप में एक गिरफ्तार,जेल भेजा गया ।
भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
संकल्प सवेरा,सिकरारा :स्थनीय थाना क्षेत्र के लेधुआ में ईसाई मिशनरियों द्वारा हिंदुओं का कथित तौर पर धर्मान्तरण कराये जाने की भाजपा सिकरारा मंडल उपाध्यक्ष सुनील सिंह की सूचना पर कार्यवाही करते हुए बुधवार को धर्म परिवर्तन मामले में एक के विरुद्ध धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम प्रतिषेध के तहत।
वादी रामजीत पुत्र रामदास निवासी लेधुआ सिकरारा की तहरीर पर जियालाल निषाद पुत्र बंगाली निषाद कटेसर,मड़ियाहूं कोतवाली पर लेधुआ गांव में 30–35 लोगो को एकत्र कर धर्मपरिवर्तन का प्रयास करने का मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया ।












