राहुल दुबे
रामपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम भरथीपुर मे अरविंद जोशी ने आज दिन में 11:00 बजे रामपुर पुलिस को सूचना देकर आरोप लगाया कि मेरा 10000रू. लूट लिया गया है। जिस पर एसओ रामपुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया तो मामला मारपीट का निकला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद निवासी भरथीपुर थाना रामपुर व अजय हरिजन दुबेपुर थाना सुरेरी का दो-तीन दिन पूर्व किसी बात को लेकर मारपीट हो गया था जो कि शुक्रवार को 11:00 बजे अरविंद कशेरू चौराहा से आ रहा था कि दुबेपुर मोड़ के पास अजय अपने साथियों के साथ अरविंद से मारपीट कर लिया ।तत्पश्चात अरविंद अपने साथियों के साथ अजय के घर पहुंचकर बवाल करने लगा।और रामपुर पुलिस को दश हजार रुपये लूटने की सूचना दी। सूचना पर एसओ रामपुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी हासिल किया।थानाध्यक्ष रामपुर सम्पूर्णानंद राय ने बताया कि मामला मार पीट का था।सुरेरी थाने का मामला होने के कारण दोनो पछों को सुरेरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।












