छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
संकल्प सवेरा शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मलहज गांव के एक युवक पर छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
सरपतहा थाना क्षेत्र के बुढुपुर गांव की एक नाबालिग छात्रा अपने ननिहाल मलहज गांव में रहतीं हैं एक सप्ताह पूर्व छात्रा के स्कूल जाने के दौरान गांव के ही राकेश बिंद पुत्र रामलाल बिंद छात्रा के साथ गांव के समीप छेड़खानी करने लगा।जिसका विरोध करने पर युवक ने छात्रा को धमकी व गाली-गलौज देने लगा।
जिसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया। परिजनों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राकेश बिंद को गिरफ्तार कर धारा 50/506/ 354 के तहत मामला दर्ज कर चालान भेज दिया गया।












