शाहगंज (जौनपुर)
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बड़ागाव बाजार में पुलिस ने एक मकान में छापे मारी कर पांच गोवंश तथा भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस के साथ मांस काटने के औजार सहित एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 6 बजे सूत्रों द्वारा सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शाहगंज पुलिस ने छापा मारकर पांच गोवंश भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस व मांस काटने के औजार तराजू बाट सहित एक व्यक्ति मुन्नू पुत्र अज्ञात निवासी शहर जौनपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा थी जब पुलिस मौके पहुंची तो लोगो में भगदड़ मच गई। भगदड़ का लाभ उठाकर कई पशु तस्कर फरार हो गए मौके पर प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी उप निरीक्षक लव कुमार शुक्ला जितेंद्र सिंह, मंशाराम हे 0का0 सिराजुद्दीन का 0 सूरज सोनकर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही शाहगंज पुलिस ने पांचों गोवंश सहित प्रतिबंधित मांस आदि को अपने कब्जे में ले लिया।