कबाड़ी की दुकान पर पुलिस ने की छापेमारी
दर्जन भर बोलेरो व स्कार्पियो वाहन के पार्ट्स हुआ बरामद
संकल्प सवेरा शाहगंज / जौनपुर कोतवाली पुलिस ने कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी कर चार लोगों की गिरफ्त में लिया। छापेमारी में स्कार्पियो वाहन के दस गेट एवं बोलेरो के दो दरवाजा समेत अन्य कई पार्ट्स बरामद किया गया। वहीं अयोध्या मार्ग स्थित कबाड़ के दुकानदार दुर्गा प्रसाद पुत्र गुलाब चन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान भेजा दिया गया है।

नगर में चोरी के गाड़ियों की बिक्री की सूचना के बाद पुलिस ने नगर के आजमगढ़ रोड़ पुरानी बाजार व अयोध्या मार्ग के हिंद टाकीज के बगल स्थित कबाड़ व्यवसायियों के यहां छापेमारी की। बताते हैं कि अयोध्या मार्ग स्थित कबाड़ के दुकानदार से दर्जन भर गाड़ियों के दरवाजे चार शाकर एक बोनट चार रिम चार दो बम्फर बरामद हुआ। वहीं अन्य पार्ट्स गायब हो चुका था। फिलहाल दोनों कबाड़ व्यवसायियों से कुल चार लोगों को पूछताछ हेतु कोतवाली लाया गया था। जहां पूछताछ के बाद तीन लोगों को छोड़ दिया गया।
वहीं पूछें जाने पर उपनिरीक्षक विजय सिंह गौड़ ने बताया कि कबाड़ विक्रेता से बरामद सामान के बाबत पूछताछ की जा रही है। गाड़िया कहा से चोरी हुआ किसने बेचा व बाकी के पार्ट्स कहा गयें।
वहीं छापेमारी के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गया। पकड़े गए लोगों को छुड़ाने हेतु पैरवी में लोग लगे रहे । फिलहाल तीन लोगों को छोड़कर दुर्गा पुत्र गुलाब चंद पर धारा 411/414के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।












