जौनपुर डीएम व एसपी के साथ पुलिस के जवानों ने मनाई होली, जमकर हुई फूलों व अबीर की बारिश
संकल्प सवेरा, जौनपुर। होली का त्योहार सकुशल संपन्न कराने के बाद मंगलवार को पुलिस लाइन में होली उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस के जवानों ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ व पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा के साथ होली खेली। डीएम व एसपी ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी।
होली उत्सव के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, सर्किल के क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह, संदीप पांडेय व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश कर एवं अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान लोकगीत गायकों द्वारा फागुन गीत की प्रस्तुति दी गई।