सुजानगंज की पुलिस ने देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
सुजानगंज,संकल्प सवेरा (जौनपुर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में सघन चेकिंग के दौरान सुजानगंज की पुलिस ने देसी कट्टा वह कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा,
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगंज पुलिस के चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सूरज पुत्र राजबहादुर गौतम निवासी पतहना थाना सुजानगंज को देसी कट्टा 315 बोर व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक के०के० सिंह. उप निरीक्षक ईश्वर चंद्र त्रिपाठी. कांस्टेबल अरुण कुमार यादव. अनिल कुमार यादव. अभिषेक शर्मा. आदि सम्मिलित रहे|












