पुलिस ने सीएचसी चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखी
बढ़ती चोरी की वारदातों से आम जनता परेशान
सराय ख्वाजा,संकल्प सवेरा । स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरों के आतंक से मुक्ति नहीं मिल रही है आये दिन चोर गिरोह क्षेत्र के किसी न किसी गांव बाजारों के अलावां सरकारी स्कूलों व अस्पताल में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस एक भी रिपोर्ट नहीं लिख रही है बल्कि चोरी की घटनाओं की तहरीर देने वाले को क ई दिन थाने दौडाती है।
भुक्त भोगी थाना का दौड़ लगाते-लगाते हार कर बैठ जाता है। ज्ञातव्य है कि चोरों ने पिछले दिनों सीएचसी मेहरावां का जंगला काटकर सीएचसी से इन्वरृटर का चार बैटरा व आन लाइन जांच के लिए लगी टीवी एवं अन्य सामान उठा ले गए।घटना की जानकारी अधीक्षक डा विवेकानन्द कुशवाहा ने लिखित तहरीर दी तथा खेतासराय प्रभीरी अधीक्षक डा रमेश चंद्रा ने सराय ख्वाजा पुलिस को सूचना दी लेकिन चोरी की घटना का पर्दाफाश कौन कहे पुलिस ने मुकदमा दर्ज भी नहीं किया।
थाना प्रभारी ने तीन दिन अस्पताल कर्मियों को थाने बुलाया लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं किया जिससे स्वास्थ्य कर्मियों मे आक्रोश है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने पूछे जाने पर बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जायेगा। फिलहाल घटना के छठवें दिन तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है













