बींस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा
संकल्प सवेरा, मीरगंज (जौनपुर) थाना क्षेत्र के असवा गांव में 21 मई को बदलापुर थाना क्षेत्र से आई बारात में उसी गांव के दो युवकों ने गोली मारकर दूल्हे के भतीजे को घायल कर फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने दोनों आरोपियों पर 20-20 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। मुखबिर की सूचना पर आज सुबह थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने दोनों को बभनियाव मोड़ से चेकिंग के दौरान धर दबोचा।
बदलापुर थाना क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा गांव से बारात मीरगंज थाना क्षेत्र के असवा में आई हुई थी। बारात में मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे का भतीजा सुशांत उर्फ शोले पांडेय गाड़ी से सामान लेने रोड के पास आया था। उसी दौरान पल्सर सवार दो युवक सुशांत उर्फ शोले पांडे को गोली मार कर फरार हो गए। इसी संबंध में थाना मीरगंज में 22 मई को संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
दोनों की गिरफ्तारी ना होने पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा दोनों आरोपियों पर 20-20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। आज सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष मीरगंज राणा प्रताप यादव ने पुलिस टीम के साथ दोनों आरोपियों को बभनियाव मोड़ पर चेकिंग के दौरान धर दबोचा। आरोपी विवेक कुमार पांडे पुत्र ओम प्रकाश पांडे निवासी ग्राम ऊदपुर गेल्हवा थाना बदलापुर के पास से एक पिस्टल 32 बोर व दो कारतूस बरामद किया।
दूसरे आरोपी शिवम मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा निवासी अर्शिया डिहवा थाना सरपतहा के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। दोनों पल्सर से मुंगराबादशाहपुर जा रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए बरात में गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।