सुजानगंज (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के बाल्हामऊ शिवरिहा बॉर्डर पर बीती शाम लगभग 8.00 बजें बगीचे मे कुछ लोगों द्वारा नीलगाय को पकड़ कर मारने व काटने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 8:00 के करीब 10 लोगों की संख्या में एक नील गाय को जाल द्वारा पकड़कर बगीचे में काट दिया गया लेकिन स्थानीय लोगों के देखे जाने पर अपना औजार तथा जाल सहित छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को पकड़ा गया जिन्हें 112 नंबर पर कॉल करते हुए थाना पुलिस को सूचित कर उनके हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी 55 वर्ष पुत्र हनीफ अंसारी इरफान 26 वर्ष पुत्र राशिद अली नीवासी पढ़ुआ को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की जा रही है ।ऐसे ओर लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।












