ट्रेन से कट कर नवयुवक की हुई मौत
संकल्प सवेरा,मुफ्तीगंज केराकत कोतवाली के अहन गांव के पास औड़िहार जौनपुर रेल मार्ग पर शाम साढ़े चार बजे ट्रेन से कट कर नवयुवक की मौत हो गयी
मिली जानकारी के अनुसार थाना चन्दवक के कोपा गांव के निवासी शोभनाथ विश्वकर्मा का पुत्र हरिओम विश्वकर्मा 25 वर्ष अपने फुफा शिवमुरत विश्वकर्मा के घर आया था लोगों के अनुसार वह दिमाग से कुछ हल्का था साढ़े चार बजे शाम को जौनपुर से औड़िहार जा रही डी एम ओ की चपेट में आकर कट गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी
सुचना पर मुफ्तीगंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सुचना दी परिजन के लेट आने पर पुलिस ने लाश को नौ बजे रात को सिल्ड कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी