पुलिस ने 576 लीटर अवैध शराब ,एक स्कार्पियो व दो मोटरसायकिल के साथ किया गिरफ्तार
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर में गुरुवार की शाम यस ओ सदानंद रॉय ,चौकी प्रभारी अजय प्रकाश पाण्डेय हमराही सिपाहियो के साथ स्कार्पियो पर लदे 536 लीटर अवैध शराब ,दो मोटरसाइकिल ,के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गए इस संबंध में प्राप्त विवरण के अनुसार मुखबिर की सूचना पर यस ओ सदानंद रॉय ,चौकी प्रभारी अजय प्रकाश पांडेय ,हमराही सिपाहियो के साथ सुजानगंज रोड पर हाइवे के पास खड़े होकर वाहन चेकिंग कर रहे थे मुखबिर ने सूचना दिया कि स्कार्पियो से शराब तस्कर शराब लेकर जा रहे है
जैसे ही वह गोवर्धनपुर के पास पहुचे ही थे स्कार्पियो दिखाई दी रोकवाने का प्रयास किये नही रुका दौड़ाकर स्कार्पियो को पकड़ लिया जमा तलाशी पर उसमे 576 लीटर अवैध शराब,3150बारकोड,21000 रैपर ,दो अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम राजेश कुमार पटेल उर्फ कलेक्टर पटेल पुत्र सूर्यलाल पटेल निवासी पूरा दयाल थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर बताया जबकि दो आरोपी सतीश सरोज निवासी गोवर्धनपुर व वीरबहादुर उर्फ पिंटू सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर
थाना बरसठी सहित एक अज्ञात मौके से भाग गए यस ओ सदानंद राय ने बताया चारो शराब तस्कर बहुत ही शातिर किस्म के है यह मडियाहू ,बरसठी ,जलालपुर,मछलीशहर, मीरगंज ,पवारा सहित दर्जनों थानों में विभिन्न मुकदमो में जेल जा चुके है इनके विरुद्ध धारा 60 a आबकारी अधिनियम ,273,419 ,420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजेश पटेल को जेल भेज दिया और तीनो आरोपियो की सरगर्मी से तलाश जारी है












