पुलिस व पालिका प्रशासन ने पॉलिथीन व अतिक्रमण पर चलाया अभियान
अतिक्रमण हटाने व पॉलिथीन बंद करने की दी गई हिदायत
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा। शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा के तहत सड़क पटरी पर अतिक्रमण न करने, यातायात नियमों का पालन करने पॉलिथीन का प्रयोग न करने, तथा अपने आसपास सफाई रखने साथ कूड़ेदान का प्रयोग करने के लिए पुलिस व पालिका प्रशासन द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
नगर पालिका परिषद द्वारा ध्वनि प्रसारण यंत्र द्वारा आज समूचे नगर मे लोगों को जागरूक किया गया।पुलिस व पालिका प्रशासन ने दुकानदारों एवं रेहड़ी पटरी वालों को पटरी पर दुकान न लगाने,अतिक्रमण न करने व पालीथीन का प्रयोग न करने की चेतावनी दी गई। साथ ही साथ सड़कों पर खड़े ऑटो रिक्शा चालक को भी अवैध रूप से ऑटो अड्डा न हटाने की भी हिदायत दी गई।
इस दौरान पालिका प्रशासन ने पॉलिथीन और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दुकानदारों से अपील भी की।पॉलिथीन के प्रयोग पर पर्यावरण का होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। पॉलिथीन पुरी तरीके से प्रतिबंधित है । पकड़े जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान पालिका कर्मी ने पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।












