जौनपुर:,संकल्प सवेरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने को पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ स्थानों पर फर्जी मतदान को लेकर प्रत्याशियों व समर्थकों के बीच हाथापाई, पथराव व मारपीट की छिटपुट घटनाएं हुईं। कहीं-कहीं लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गए और इतने ही लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिकरारा वार्ड संख्या 45 में अपने बूथ पर मतदान करने के बाद उंगली में लगे स्याही को दिखाते हैं पूर्वव सांसद धनंजय सिंह

विकास खंड सिरकोनी के नेवादा मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर प्रधान पद की प्रत्याशी सीमा मौर्या के पति आशुतोष मौर्य व विपक्षियों के बीच कहासुनी हो गई। शाम करीब चार बजे दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। खबर लगते ही लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठियां फटकार कर बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में ले लिया।

विकास खंड धर्मापुर के मोहिउद्दीनपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी शिव शंकर यादव निवर्तमान प्रधान अनिल यादव के समर्थकों में मारपीट हो गई। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे जफराबाद थानाध्यक्ष ने शिव शंकर यादव व उनके एक समर्थक को हिरासत में ले लिया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के भीतरी गांव में वोट डालने जा रही एक महिला ने पूछताछ करने पर एक पक्ष के समर्थक को चप्पल से पीट दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। मौके पर पहुंचे थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

सिगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर, लच्छीपट्टी, कैथौरा, कुधुआ, खमपुर गांव में बूथ पर मारपीट कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया। सीडीओ अनुपम शुक्ल व एसडीएम ने मयफोर्स पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से वोट डाले गए। विकास खंड बदलापुर के रूपचंद्रपुर मतदान केंद्र के बूथ संख्या-222 पर फर्जी वोटिग को लेकर प्रधान पद की दो प्रत्याशियों विजय कुमारी सिंह व कुसुम सिंह के समर्थकों के बीच हुई पत्थरबाजी में एक पक्ष के आदर्श सिंह, कृष्णा सिंह व दूसरे पक्ष के मनीष सिंह व कमलेश सिंह घायल हो गए। पुलिस ने चारों का सीएचसी ले जाकर उपचार कराया।