शाहगंज /जौनपुर
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दनापुर गांव निवासी एक युवक को शराब पीने के बाद विवाद में दो लोगों ने पीटकर कर घायल कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसमें नामजद दो आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया ।
बीबीगंज चौकी क्षेत्र के दनापुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजबहादुर गौड़ प्रतापगढ़ जनपद के जामताली आयुर्वेदिक चिकित्सालय में वार्ड ब्वाय पद पर कार्यरत था जो अपनी बेटी शिवनी की सगाई के लिए छुट्टी लेकर घर आया था बुधवार को बीबीगंज बाजार में सामान खरीद कर घर आने के दौरान गांव के ही दो लोगों द्वारा पैसा मागने के दौरान मारपीट हो गया जिसमें राजबहादुर गौड़ को गंभीर चोटे आयी थी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में लाये ।जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद के लिए मामला दर्ज कर लिया था। सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने आरोपित दनापुर गांव निवासी चन्द्र जीत यादव पुत्र बंशराज यादव व डिठौलिया अरगुपुर कला निवासी दिनेश शर्मा पुत्र राम सहाय को गिरफ्तार कर भादवि की धारा 323/308 /304 के तहत चालान भेज दिया ।इस दौरान कांस्टेबल अश्विनी शर्मा आलोक तिवारी आशीष यादव दुर्गेश कुमार सुरेन्द्र कुमार रवीश आदि मौजूद रहे।












