SANKALP SAVERA कन्हैया पाण्डेय नेवढिया क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को पौधे लगाए गए। आशापुर गाँव में पौधारोपण करते हुए संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए वृक्ष आवश्यक है इसलिए पौधारोपण अवश्य करना चाहिये। पौधा को अपने परिवार का हिस्सा मानकर उसकी देख रेख करनी चाहिए। जितना जरुरी पौधरोपण है उससे भी अधिक जरुरी है उसकी देखभाल करना यही जीवन का मानव कर्तव्य है। इसलिए जहाँ जहाँ पौधे लगाए जा रहे हैं वहां के ग्रामीणों का भी कर्तव्य बनता है कि पौधे की देख रेख करें। पौधे हमें हवा देता है वायु प्रदान करता है मिश्रा ने बताया कि मैंमोदी जी के कार्य छेत्र बड़ोदरा में भी अनेक पौधे लगाए हैं सितमसराय इटाएं तरती नहोरा सहित अन्य गाँवों में कुल 300 लगभग पौधरोपण किया गया। जिसमें शीशम, शिरश, कट सागौन, जामुन, कंजी सहित विभिन्न किस्म के पौधे लगाए गए।इस पौधरोपण के कार्यक्रम में चंचल मिश्रा मोनू उपाध्याय चंदन पाण्डेय कौशल सूरज श्रीवास्तव आदि तमाम लोग रहे












