स्टेट बैंक ने मनाया स्थापना दिवस
केराकत।धरती पर जीवन के लिये पर्यावरण का संतुलित होना आवश्यक है तो इस सन्तुलन के लिये पौधरोपण अपरिहार्य है।
बुद्धवार को स्टेट बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर पौधरोपण के उपरान्त ग्राम प्रधान सुधा सिंह ने उक्त विचार व्यक्त किये।
शाखा प्रबन्धक ने अभिषेक राय ने पौधारोपण पर बल देते हुए समस्त स्टाफ से कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करें। आप ने आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में हम अपने टीम वर्क के बल पर शाखा को एक आदर्श शाखा के रूप में पहचान दिलाने में निश्चित रूप से सफल होंगे।अभिषेक सिंह चंचल ने इस अवसर पर लोगों से मास्क लगा कर चलने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमित सिंह,हेमन्त कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह,दक्षदीप सिंह व बैंक कर्मियों में जयकुमार सिन्हा,नागेन्द्र कुमार,ज्योति यादव,पूजा यादव,रागिनी,अमरदीप मिश्र,गामा प्रसाद,पंचतन चौबे,महेन्द्र राम,विरेन्द्र यादव व कुंजबिहारी आदि ने एक एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।
 
	    	 
                                












