जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल में किया गया पौधरोपण
संकल्प सवेरा,सुजानगंज, जौनपुर। जे0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल, में बृहद पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया तथा प्रति घर एक छात्र एक पेड़ का संकल्प भी लिया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख श्री मिथिलेश नारायण जी द्वारा भी वृक्षारोपण कर सभी बच्चों से अपील की गई कि आप अपने घर पर एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि इस पौधरोपण के माध्यम से हमारा वातावरण शुद्ध बनेगा शुद्ध वातावरण से उत्तम स्वास्थ्य रहेगा। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा किरण उपाध्याय, डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी, विद्याशंकर तिवारी एवं अध्यापकों के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।












