डिवाइडर से टकराकर पिकअप पलटी, दो घायल, एक कि हालत गंभीर
संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इकराम गंज के पास बाई पास पर एक तेज रफ्तार पिकअप डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। पिकअप पलटने से पिकअप चालक व खलासी बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।
बता दें कि जनपद उन्नाव के निवासी पिकअप चालक समीर (24) व खलासी मोबिन (23) अपनी पिकअप पर फल लादकर जौनपुर होते हुए आजमगढ़ जनपद के तरफ जा रहे थे। बुधवार को तड़के भोर में लगभग चार बजे जैसे ही पिकअप चालक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बाईपास पर इकराम गंज के पास पहुचा तो पिकअप बाई पास पर बने डिवाइडर से सीधा टकरा गई। डिवाइडर में टकराने के बाद पिकअप पलट गई।
तेज आवाज सुन और पिकअप पलटा देख आस पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुचे और पिकअप में फंसे चालक समीर व खलासी मोबिन को किसी तरह बाहर निकाले। टक्कर तेज होने के कारण चालक व खलासी दोनो गभीर रूप से घायल हो गए थे। तथा पिकअप का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगो ने 108 एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुची गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने दोनो घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। चालक समीर की हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी।