खेतासराय(जौनपुर):- नगर के जोगियाना मोहल्ला के पास सोमवार की सुबह पिकअप के धक्के से सवारियों से भरी आटो नाली में चला गया। पांच महिला सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वही घटना के बाद पिकअप समेत चालक फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक खेतासराय-शाहगंज मुख्य पर शाहगंज से सवारी लेकर एक आटो खेतासराय की तरफ आ रहा था। अभी नगर के जोगियाना मोहल्ला के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज गति से अनियंत्रित पिकअप ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे आटो क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बगल स्थित नाली में चला गया।
जिसमें बिलारमऊ निवासी 25 वर्षीय पूजा, 32 वर्षीय सोना, 45 वर्षीय प्रमीला, नौली निवासी 35 वर्षीय राजू, 32 वर्षीय सोना, मनेछा निवासी ऑटो चालक अब्दुल्ला घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर मयफोर्स पहुंचे कार्यवाहक थानाध्यक्ष मो0 सैफ ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ पर समाचार लिखे जाने तक उपचार चल रहा था।












