गरीबो, निराश्रितों की मदद हेतु दी गयी राशि
जौनपुर। पेट्रोलियम वितरक समिति जौनपुर के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पेट्रोल पम्प संचालकों ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को 5,76000 रू. का चेक प्रदान किया गया। उक्त धनराशि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के दौर में गरीबों एंव निराश्रित लोगों की सहायता हेतु दी गयी है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि उनका लक्ष्य कम से कम दस लाख रूपये की सहायता राशि जिलाधिकारी के माध्यम से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराना है। गौतम सर्विस स्टेशन, मृदुल कुमार अनिल कुमार बदलापुर, आरएन फिलिंग स्टेशन लालाबाजार, सफायर पेट्रोलियम हाईएनर्जी प्वाइंट खुज्जी, एसएस फिलिंग स्टेशन थानागद्दी, चन्द्रा फिलिंग जगदीशपुर यूपी सर्विस स्टेशन, चन्द्रमणि एंड सन्स पचहटिया, मंगलम् सर्विस स्टेशन फौजदार एंड सन्स बरईपार देव फ्यूल सिपाह, सुशील फिलिंग स्टेशन मल्हनी, प्राइम एलाइट वाजिदपुर, केएसके गुड़बड़ी शाहगंज, गौरव फिलिंग स्टेशन मड़ियाहूं एवं चौरसिया फिलिंग स्टेशन जगदीशपुर द्वारा दस-दस हजार रू. की सहायता दी गयी है। कृष्णा सर्विस स्टेशन खानपुर, कारगिल शहीद फिलिंग स्टेशन, सुपर फिलिंग स्टेशन गुरैनी, एसडी फिलिंग स्टेशन खेतासराय, देव फिलिंग स्टेशन सबरहद, शेख इस्माइल फिलिंग स्टेशन शाहगंज, कुमार सर्विस स्टेशन शाहगंज, बजरंग सर्विस स्टेशन शाहगंज, गौरीशंकर फिलिंग स्टेशन रामनगर, वीपी फिलिंग सुइथाकला, मारूति फिलिंग स्टेशन शेषपुर एवं शिवशक्ति केएसके बरबसपुर द्वारा पांच-पांच हजार रूपये का सहयोग किया गया। मां कौशल्या सर्विस स्टेशन जलालपुर द्वारा 11000 रू. की सहायता दी गयी। जिलाधिकारी को चेक •ोंट करते समय समिति के महामंत्री रामपाल सिंह कोषाध्यक्ष दिवाकर पाठक, मनीष जायसवाल, राम एवं श्याम सिंह, संतोष जायसवाल, उमाशंकर, संतोष उर्फ बाढू सिंह के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश एंव जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।