डेढ़ दर्जन लाभार्थी को फल व छायादार पौधे वितरित
शाहगंज (सोंधी)विकासखंड के अंतर्गत न्याय व ग्राम पंचायत बड़उर में ग्राम प्रधान डॉ अरविंद गुप्त के अथक प्रयास से जपटापुर बाजार में दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग द्वारा डेढ़ दर्जन दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल एवं फल , छायादार पौधे प्रदान किया गया ।ग्राम प्रधान ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना बहुत ही पुनीत कार्य है।इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि एक पौधा दस पुत्र के समान होता है। पर्यावरण को सुरक्षित रखकर ही हम नये भारत का निर्माण कर पाएंगे। उन्होने कहा कि समय समय पर इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।वितरित किये गए पौधों में।अमरूद,आँवला,सागौन,दिठोरी,व अन्य पौधे प्रदान किए गए। ट्राइसाइकिल के साथ साथ फलदार एवं छायादार पौधे पाकर लोग खुशी से झूम उठे। ग्राम प्रधान के इस प्रयास को गांव के लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं ।
इस मौके पर रामेश्वर प्रसाद गुप्त, भाजपा ओबीसी मण्डल अध्यक्ष भोले राजभर, प्रबन्धक दीपक गुप्ता , बृजेश यादव, रामु बिन्द,प्रेमचंद विश्वकर्मा,विकास गुप्ता, राकेश गुप्ता, कमलेश गुप्ता , ध्रुवचंद अस्थाना ,प्यारेलाल बिन्द,जितेन्द्र यादव, डॉo चन्द्रशेखर,रामदवर बिन्द, विलास बिन्द, समीउल्लाह विकास चंद्र, रवि अस्थाना, सुबास यादवआदि लोग मौजूद रहे ।












